logo

सेमरी पुरवा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम, सबका साथ सबका विकास

लखीमपुर-खीरी पलिया तहसील की ग्राम सभा बसंतापुर कलां के प्राथमिक विद्यालय सेमरी पुरवा में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी जो पात्र लाभार्थी थे परंतु शौचालय की पात्रता सूची में नाम नही था जबकि वह पात्र थे। छुटे हुए व्यक्तियो ने आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी पलिया ब्लॉक के अधिकारी सचिव  के पास जमा किया ।

जिन महिलाओं ,पुरुषो का नाम शौचालय सूची में नही था सभी लोगो ने ग्राम प्रधान पर अनदेखी का आरोप लगाया। जिस परिवार को शौचालय नही मिला है वह शौचालय सूची फेज 4 की फीडिंग हो रही है जिस पात्र लाभार्थी का नाम आज तक सूची में नही है वह कागज लेकर पलिया ब्लॉक के सचिव महोदय के पास जमा कर दे ।जिस पात्र लाभार्थी का नाम सूची में होगा उसी व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है।
कार्यक्रम में ग्राम सभा के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया। जिसमे ब्लॉक पलिया के अधिकारी सचिव ने जनमानस की समस्याओं को सुना निदान करने का आश्वासन दिया।

अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि जबसे ग्राम सभा मे अनदेखी की जा रही है हम उनके हक की लड़ाई जो लंबे समय से लड़ रहे हैं आगे भी लड़ते रहेंगे जो पात्र लाभार्थी है छुटे हुए है सभी पात्र लाभार्थियों का नाम सूची में शामिल किया जाए। कार्यक्रम का आयोजन अवधेश मौर्य ने 
किया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

126
14694 views
  
21 shares